3042.36 लीटर अंग्रेजी शराब सहित कंटेनर गाड़ी जप्त दो गिरफ्तार

दारू माफियाओं की शातिर दिमाग से परिचालन की, प्रशासन ने किया उद्भेदन


कैमूर-- जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 कुदरा डाक बंगला के पास से 3042.36 लीटर अंग्रेजी शराब सहित कंटेनर हुआ जप्त दो गिरफ्तार अग्रिम कार्यवाई जारी। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, की थाना प्रशासन द्वारा बिहार सरकार के मद्य निषेध कानूनों को संकल्पित रूप से पालन करते हुए शराब तस्करों सहित शराबियों पर भी कार्रवाई किया जा रहा है। प्रशासन को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि



गाड़ी क्रमांक G'J 18 V 5983 के माध्यम से शराब तस्करों द्वारा शराब का परिचालन किया गया है। प्रशासन द्वारा मौके पर रोक गाड़ी की जांच किया गया। जिस क्रम में यह देखने को मिला की माफियाओं द्वारा शातिर दिमाग का उपयोग करते हुए कंटेनर के अन्दर सोफे की गद्दा के बीच


शराब छुपा परिचालन किया जा रहा था। जूर्म में मौके पर उपस्थित चालक व उपचालक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार श्रवण कुमार  पिता किशना राम, ओमप्रकाश कुमार विश्नोई पिता हरभजन राम दोनों ग्राम- + थाना- धोरीमना, जिला- बाड़मेर, राजस्थान के निवासी हैं। प्रशासन द्वारा अग्रिम कार्यवाई जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट