5 साल बाद हत्या का राज़ बेनकाब : दुकान से बरामद हुआ कंकाल

शोएब मर्डर केस में मोअज्जिन (मस्जिद में अजान देने वाला,बांगी) गिरफ्तार

भिवंडी। शहर के नेहरू नगर नवी बस्ती इलाके से वर्ष 2020 में रहस्यमय तरीके से लापता हुए शोएब रशीद शेख (17) की गुमशुदगी का मामला अब जाकर एक हत्या में तब्दील हो गया है। पांच वर्षों के लंबे इंतजार के बाद पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। ठाणे प्रॉपर्टी सेल की टीम ने उत्तराखंड से एक मस्जिद में मोअज्जिन (बांगी) के तौर पर काम कर रहे गुलाम रब्बानी नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी गुलाम रब्बानी ने कबूल किया कि उसने ही शोएब की हत्या की थी। इतना ही नहीं, उसने यह भी खुलासा किया कि हत्या के बाद शोएब का शव उसने अपने दुकान में ही दफना दिया था।

पुलिस ने आरोपी के बताए अनुसार दुकान की खुदाई कराई, जहां से मानव कंकाल (हड्डियां) बरामद की गईं। यह चौंकाने वाला खुलासा पूरे इलाके में सनसनी फैला रहा है।

शोएब रशीद शेख के परिजनों ने 2020 में उसकी गुमशुदगी की शिकायत शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी, लेकिन इतने सालों तक कोई सुराग नहीं मिला। अब जब आरोपी की गिरफ्तारी हुई है, तो यह मामला फिर से चर्चा का केंद्र बन गया है। फिलहाल पुलिस ने मृतदेह की डीएनए जांच और फॉरेंसिक रिपोर्ट के लिए सैंपल भेज दिए हैं और आगे की गहन जांच जारी है। इस सनसनीखेज हत्याकांड ने न केवल पुलिस महकमे को चौकन्ना कर दिया है, बल्कि इलाके के लोगों में भी दहशत का माहौल है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट