डंपर ने युवक को कुचला

भिवंडी।। भिवंडी शहर के भोईवाडा पुलिस थाना अंर्तगत कारीवली गांव स्थित जे.व्ही सी. कंपाउड के सामने एक डंपर चालक ने गाड़ी रिवर्स करते समय एक राहगीर को कुचल देने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने खड़ी मशीन के मालिक किशोर कोंडू म्हस्के की शिकायत पर डंपर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या जैसे अनेक धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक सुरेन्द्र दुखी निषाद कल रात्रि के दरमियान वसई रोड़, कारिवली गांव स्थित जे. व्ही.सी.कंपाउड के सामने खडी क्रेशर मशीन के पास से जा रहा था इसी दरमियान डंपर क्रमांक एम एच 04, जे यू 7518 के चालक सीताराम गोरेलाल पटेल ने अपनी डंपर को पीछे की तरफ रिवर्स किया। जिसके कारण पैदल जा रहे निषाद डंपर के पहिऐ की चपेट में आ गयें। इस घटना की जानकारी होने के बावजूद डंपर चालक पटेल ने घायल निषाद को अस्पताल ना पहुँचाकर घटना स्थल से अपना डंपर लेकर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या व अन्य धाराओं के तहत पटेल पर मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक एस.बी. कुचेकर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट