पड़घा पॉवर स्टेशन में खराबी जिले के कई हिस्सों में बिजली गुल

भिवंडी।। भिवंडी के पडघा स्थित महापारेषण के उच्चदाब 400 के.वी.,उपकेन्द्र 220 के वी.के पाॅवर ट्रांसफार्मर में खराबी के कारण सुबह 10 बजे ही भिवंडी, कल्याण, उल्हासनगर, बदलापुर के साथ-साथ MSEDCL ठाणे और मुलुंड की बिजली गुल हो गयी। लाखों लोगों पर इसका असर दिखाई पड़ा जिसमें घरेलू, वाणिज्यिक औद्योगिक ग्राहक शामिल हैं। महापारेषण के अधिकारियों ने युद्ध स्तर पर मरम्मत का काम शुरू किया जिसके कारण लगभग दो घंटे में बिजली की सप्लाई धीरे धीरे बहाल हो सकी। इस सब स्टेशन में खराबी के कारण कांबा, कलरकेम, पडघा, भिवंडी के सब स्टेशन प्रभावित हुए थे। भिवंडी शहर के लगभग 60 प्रतिशत बिजली ग्राहकों की बिजली सप्लाई खंडित थी किन्तु टोरेंट पावर कंपनी ने लगभग डेढ़ घंटे में अधिकांश क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बहाल की। टोरेंट पावर के जनसंपर्क अधिकारी चेतन बदयानी ने बताया कि वे स्थिति की निगरानी कर रहे हैं ताकि तत्काल सभी क्षेत्रों में बिजली की बहाली सुनिश्चित हो सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट