145,120 रूपये कीमत के प्रतिबंधित पान मसाला व गुटखा जब्त

भिवंडी।। भिवंडी के निजामपुरा पुलिस ने खाड़ीपार, खोणी ग्राम पंचायत कार्यालय के समाने स्थित एक टोबाको की दुकान पर छापेमारी कर एक लाख 45 हजार 120 रुपये कीमत के प्रतिबंधित पान मसाला, एस एच के गुटखा, विमल पान मसाला, तंबाकू, दिलबाग मसाला आदि प्रतिबंधित तंबाकू को जब्त किया है। ‌इसके साथ ही दुकान मालिक आशफाक अब्दुल सालीम खान (35) के खिलाफ पुलिस नाइक निलकंठ सुभाषराव खडके की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक एस. कुभार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट