फटाके से निकली चिंगारी से लकड़ी साॅ मिल में आग 22 लोगों को निकाला गया सुरक्षित

भिवंडी।। बारातियों द्वारा फटाखा फोड़ने के कारण निकली चिंगारी ने एक साॅ मिल को जलाकर राख कर देने की घटना भिवंडी के रहनाल ग्राम पंचायत में घटित हुई है। आग इतना ज्यादा भयानक थी कि इसे बुझाने के लिए भिवंडी मनपा की दो दमकल गाडिया, कल्याण, ठाणे और उल्हासनगर की एक एक गाडिया कुल पांच दमकल गाडिया घटना स्थल पर पहुँच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। यही नहीं इस साॅ मिल में सो रहे लगभग 22 मजदूरों को बाहर सुरक्षित भी निकाला गया, जो कि सभी मजदूर साॅ मिल के अंदर फंस चुके थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार रहनाल गांव में पार्वती सॉ मिल व कामधेनू टिम्बर मार्ट स्थापित है। इस मिल में भारी संख्या में प्लाई बोर्ड, सूखी लकड़ियाँ, तैयार फर्नीचर, लकड़ी के दरवाजे आदि साहित्य इकठ्ठा कर रखे गये थे। वही पर साॅ मिल में काम करने वाले लगभग 22-25 मजदूर काम कर साॅ मिल में सोऐ हुए थे। रात करीब दो बजे के दरमियान अचानक मिल में आग लग गयी जो देखते देखते पूरे साॅ मिल को अपने चपेट में ले लिया। इस आगजनी में साॅ मिल की मशीन सहित सभी मात्रा में तैयार साहित्य व फर्नीचर पूरी तरह जलकर राख हो चुके है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद साॅ मिल के मालिक नितेश छगन लाल पटेल भी घटना स्थल पर पहुंचे किन्तु इसके पूर्व उनकी साॅ मिल पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। इस आगजनी के कारण करोड़ों रूपये का नुकसान हुआ है आगजनी के स्थान पर नारपोली पुलिस पहुँच कर पंचनामा कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट