भाजपा मंडल तलेन का त्रिदेव प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Apr 30, 2022
- 606 views
तलेन ।। शनिवार को वात्रे मैरिज गार्डन गार्डन में भाजपा मंडल तलेन का त्रिदेव प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक गौतम टेटवाल विशेष अतिथि सुदर्शन सोनी विशेष अतिथि राधेश्याम पचवार्य अतिथि देव सिंह राजपूत सरिता सहगल ने की। वही अतिथियो द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता , दीनदयाल उपाध्याय , श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र में पर माल्यार्पण करके किया गया तत्पश्यात अतिथियो द्वारा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया व अन्य विषयों पर चर्चा की गई इस मौके पर मंडल पद अधिकारी गण ग्राम केंद व नगर केंद्र के पालक संयोजक व वरिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित थे । कार्यक्रम संचलन योगेश पाटीदार ने किया आभार घनश्याम जाटव ने माना ।
रिपोर्टर