भिवंडी में १२ कंक्रीट सड़कों के निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन ‌।

कुल ५२ सड़कों के

 निर्माण की मंजूरी

भिवंडी शहर के खस्ता हाल सड़कों से तंग रहिवासियों को अब राहत मिलने वाली है । एम एम आर डी ए के माध्यम से शहर में १४७ करोड़ रुपये की लागत से कुल ५२ कंक्रीट सड़कों के निर्माण हेतु मंजूरी मिल चुकी है। जिसमें १२ सड़कों के निर्माण का शुभारंभ नगरविकास व गृह राज्यमंत्री रणजीत पाटिल के शुभहस्ते विभिन्न जगहों पर शुक्रवार के दिन भूमि पूजन किया गया ।


उक्त सभी सड़कें एम एम एम आर डी ए के अंतर्गत निर्माण की जायेगी , इन १२ सड़कों के निर्माण के लिए वर्क आर्डर दे दिया गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा, इसी तरह ३-४ चरणों में अन्य सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। ऐसी जानकारी भिवडी मनपा‌ महापौर जावेद दलवी ने दिया है ।  ज्ञात हो कि आग्रा रोड़ हरीधरा शांपिग सेंटर से ब्रहानंन्द नगर,नारपोली आर्शीवाद होटल से नारपोली जकात नाका,भिवंडी बस स्टैंड से फ़ातिमा नगर गायत्रीनगर,अशोक नगर से कल्याण रोड,नाशिक रोड चांबिद्रा नगर से गायत्रीनगर बाबा होटल रोड,अजंटा कंम्पाउड से चावन प्रेस से रोशन बाग से धामणकरनाका कंम्पाउड, रतन टाँकीज से भंडारी कंम्पाउड और सोना बाई कंम्पाउड रोड, भारत मेडिकल से ज्ञानेश्वर मंदिर से गौरीपाडा रोड,शिवाजी चौक से संगम पाडा ,तीन बत्ती से हाफिज बाबा दर्गा, बाह्मण अली तिलक चौक से नव भारत स्कूल से महेश जगताप कार्यालय ,नारपोली बाबू पाटिल चौक से दिवानशाह दर्गा तक कंक्रीट रोड का भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा सांसद कपिल पाटिल, भिवडी पुर्व विधान सभा विधायक महेश चौगले, मनपा महापौर जावेद दलवी, मनपा आयुक्त मनोहर हिरे, भिवंडी पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल ,भाजपा शहर अध्यक्ष संतोष शेट्टी, नगरसेवक सुमित पाटिल, प्रशांत लाड,ईस्माईल मिर्ची, निलेश चौधरी ,श्याम अग्रवाल,आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट