भिवंडी में दो धोखाधड़ी के मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर पुलिस ने दो धोखाधड़ी के मामलो में पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। कुल 111,69,500 रुपये की धोखाधड़ी के मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस के मुताबिक पहली घटना में भिवंडी के धामणकर नाका, काॅलेज रोड की जगमोहन अपार्टमेंट में रहने वाली श्रीमति रमनजीत कौर अमरजीत सिंह अलुवालिया (52) को मुंबई अंधेरी पश्चिम के वर्सोवा समर्थ कृपा, नवीन म्हाडा में चल रहे म्हाडा गृह निर्माण प्रकल्प में दो बीएचके फ्लैट दिलाने के नाम पर मुंबई के ठाकुर रेसीडेंसी के रहने वाले विनोद कुमार खन्ना, निधि विनोद कुमार खन्ना, सरवन देवी शर्मा और महेश जावकर ने आपसी सांठगांठ कर एचडीएफसी बैंक शाखा भिवंडी ब्रांच के 22 लाख 50 हजार रुपये के 6 चेक, एसबी आय भिवंडी बैंक शाखा के 5 लाख 25 हजार रुपये के 3 चेक और आॅक्सिस बैंक शाखा मुलुड का 13 लाख 75 हजार के चेक कुल 39 लाख 50 हजार रुपये का चेक और नकद 12 लाख 75 हजार रुपये कुल 52 लाख 25 हजार रुपये आठ सितम्बर 2014 से 30 अप्रेल  2022 तक ले लिया और इसके बदले में म्हाडा फ्लैट का बनावटी कागज़ पत्र बना कर श्रीमति रमनजीत कौर को दे दिया। बनावटी कागज़ की जानकारी होने पर अपने आप को ठगा जाने का एहसास हुआ। इस प्रकार की शिकायत उन्होंने शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने सभी के खिताब भादंवि की धारा 420,465,467,468,471,34 के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक चव्हाण को सौंप दी है। इसी तरह एक दूसरी धोखाधड़ी की घटना में पुलिस के मुताबिक न्यु कणेरी, मिलिंद नगर के रहने वाले सुखदेव मसु वाघमारे को फेणेगांव निवासी हितेश कमलेश गौतम/ शर्मा ने शक्कर की एजेंसी दिलाने के नाम पर 59 लाख 44 हजार 500 रुपये की लेकर धोखाधड़ी की। जिसकी शिकायत वाघमारे ने शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने हितेश गौतम के खिलाफ भादंवि की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच प्रशासन नितिन‌ पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट