महाराष्ट्र राज्य के 62 वां स्थापना दिवस के अवसर पर मनपा मुख्यालय में ध्वजारोहण

भिवंडी।। महाराष्ट्र राज्य के 62 वीं वर्षगांठ पर भिवंडी पालिका मुख्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महापौर श्रीमति प्रतिभा विलास पाटिल ने ध्वजारोहण कर सलामी दी। वही पर कार्यक्रम के दरमियान आयुक्त व महापौर ने कामगार दिन के अवसर पर सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी। ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद महापौर और आयुक्त ने डाॅ.बाबासाहेब आंबेडकर की पूर्ण आकृति प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद महापौर व आयुक्त ने पुराने मुख्यालय के सामने स्थित डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर और छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। प्रभाग समिति एक व दो कार्यालय में सभापति प्रशांत अशोक लाड ने ध्वजारोहण किया। प्रभाग समिति क्रमांक तीन में सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने ध्वजारोहण किया। इसी तरह प्रभाग समिति क्रमांक चार में सहायक आयुक्त शमीम अंसारी के नेतृत्व में सभापति श्रीमति नाजिमा हदीश अंसारी व नगरसेवक वसीम अंसारी ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही वार्ड में सूखा व गीला कचरा ढुलाई करने वाले 16 वाहनों को विधायक महेश चौगुले ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभाग समिति क्रमांक पांच के कार्यालय में सभापति परवेज़ मोमिन व सहायक आयुक्त सुनिल भोईर ने ध्वजारोहण किया। इसके आलावा शहर के सभी राष्ट्रीय पुरूषों के प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर नमन किये गये। वही पर शहीद चौक पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर पालिका आयुक्त सुधाकर देशमुख, स्थायी समिति सभापति संजय म्हात्रे, सभागृह नेता सुमित पाटिल, प्रभाग समिति दो के सभापति प्रशांत लाड, नगरसेवक व भिवंडी भाजपा शहर अध्यक्ष संतोष शेट्टी, नगरसेवक सिद्धेश्वर कामूर्ति, शहर अभियंता लक्ष्मण गायकवाड़, सहायक आयुक्त प्रवीण घोंगे, नितीन पाटिल, सर्व प्रभाग अधिकारी दिलीप खाने, फैसल तातली, बालाराम जाधव, सुनिल भोईर, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, मार्केट विभाग प्रमुख गिरीश घोष्टेकर, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग डाॅ.बुसरा सय्यद, स्वास्थ्य विभाग प्रमुख जे.एम. सोनवणे, पर्यावरण विभाग प्रमुख नितेश चौधरी, समाज कल्याण विभाग प्रमुख स्नेहल पुर्णांर्थी, कर्मचारी युनियन के सदस्य आदि कर्मचारी बडी़ संख्या में उपस्थित थें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट