मास्टरमाइंड स्कूल ने किया बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- May 02, 2022
- 1200 views
तलेन ।। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा के परिणाम में एक बार फिर से मास्टर माइंड एकेडमी के छात्र छात्राओं ने नगर में अपना परचम लहराया है
कक्षा दसवीं में कृतिका राजपूत ने 484 अंक प्राप्त कर जिले में मेरिट में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त कक्षा दसवीं में कृष्णपाल राजपूत ,95% कुसुम लववंशी 95%, जयंत यादव 92%, सोनल पाटीदार 90%, सुशीला राजपूत 90% ,अजय राज सिंह 86% ,आरती राठौर 85%, पायल मालवीय 85% एवं शिवानी राठौर ने 85% अंक प्राप्त किए।
कक्षा 12वीं में राधा चौरसिया ने 93% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।हरिओम लववंशी 90%, मोनिका यादव 90%, प्रियव्रत सिंह 89%, जीशान अंसारी 86%, बुलबुल पाटीदार 86%,अरुण मीणा 85% , मोहित सोनी ने 85%अंक प्राप्त किए।
छात्र-छात्राओं की सफलता पर विद्यालय के संचालक राकेश यादव संस्था के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ तथा इष्ट मित्रों सहित पालकों ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की।
रिपोर्टर