सेना के सेवानिवृत्त सैनिक का भव्य स्वागत

भिवंडी।। भिवंडी शहर के कामतघर निवासी शिवशंकर भागवत क्षीरसागर ने 12 मराठा लाईट इन्फैंट्री रेजिमेंट में देश की 17 वर्ष सेवा करने के बाद हाल में सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने अपने सैनिक जीवन काल में बेलगांव - कर्नाटक, जामनगर - गुजरात, कुपवाडा - जम्मू कश्मीर, इम्फाल - मणिपुर, चेन्नई - तमिलनाडु, तंगधार - जम्मू कश्मीर, जयपुर - राजस्थान, पंचगांव - हरियाणा, पठानकोट - पंजाब और नथुलापास - सिक्किम बॉर्डर पर देश की सेवा की।सेवानिवृत्त होकर भिवंडी आगमन पर शहर के नागरिकों ने धामणकर से कामतघर तक भव्य जुलुस निकाला और जगह जगह उनका स्वागत सत्कार किया गया। जुलूस में सेवानिवृत्त शिवशंकर भागवत क्षीरसागर व उनके परिवार के सदस्य खुली जीप में बैठे थे। इसके आलावा भिवंडी के सैनिक फेडरेशन, भिवंडी वाॅरियर्स ग्रुप, आर्मी फेंन्स ग्रुप, व बी.एन.एन. महाविद्यालय ( Ex) एनसीसी ग्रुप ने सेवानिवृत्त सैनिक का भव्य स्वागत किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट