
जर्जर इमारत के काटे बिजली व पानी कनेक्शन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 10, 2022
- 528 views
भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर नगर पालिका प्रशासन मानसून के पहले जर्जर इमारतों को खाली करवाकर बिजली व पानी कनेक्शन खंडित कर इमारतों को मनुष्य विहीन करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में प्रभाग समिति तीन के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव और बीट निरीक्षक रमाकांत म्हात्रे ने पालिका आयुक्त सुधाकर देशमुख व उपायुक्त दीपक झिजांड के आदेशानुसार पदमानगर के संटोजन मिल के नजदीक स्थित मकान नंबर 73 जो अति जर्जर था। इस मकान के बिजली व पानी कनेक्शन को टोरेंट पावर कर्मचारियों सहित प्रभाग कर्मचारियों की सयुंक्त कार्रवाई में खंडित करवा दिया है। बतादें कि मकान मालिक अंबाजी रम्माया बातूल को इमारत खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया था, इसके बावजूद इस इमारत में लगभग 15 लोग सपरिवार रहते थे। आज हुए इस कार्रवाई से जर्जर इमारतों में रहने वालों में हड़कप मचा हुआ है।
रिपोर्टर