व्हाट्सएप पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में पुलिस ने किया मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर पुलिस ने व्हाट्सएप  ग्रुप पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले उसी समुदाय के एक व्यक्ति पर पुलिस ने भादंवि की धारा 295 अ के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुलेमान बिल्डिंग, कोटर गेट निवासी वकास अहमद सगीर अहमद मलिक ने शहर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि इस्लामपुरा के रहने वाले हमाद निसार अहमद ने 11 मई दोपहर के समय धर्मगुरू आला हजरत इमाम अहमद रजा खान व इनके वंशज हजरत ताजुशारिया अलामा अख्तर रजा खान अजहरी के बारे में ऑनलाइन किताबत सेंटर नामक व्हाट्स एप ग्रुप में अपशब्द पोस्ट कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाया है। शहर पुलिस ने हमाद निसार अहमद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सुरपाल बारेला कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट