जिले का कोई भी क्षेत्र विकासीय कार्यो से छूटेगा नही - प्रभारी मंत्री

राजगढ़ ।। जिले में जिला चिकित्सालय के 300 बिस्तरीय से 500 बिस्तरीय में उन्नयन होने से स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार होगा और स्वास्थ्य की दृष्टि से नई-नई सुविधाएं नागरिकों को प्राप्त होंगी। नवीन अस्पताल भवन बनने से मानव संसाधन भी बढ़ेगा। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज बनने से विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञ जिले में उपलब्ध होंगे और उपचार सुविधाएं-संसाधन जिले में ही उपलब्ध होंगे। इससे जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टि से पुरानी पहचान पुर्नस्थापित होगी। यह बात आज जिला मुख्यालय में 40 करोड़ रूपये की लागत से जिला चिकित्सालय के उन्नयन हेतु तीन मंजिला नवीन अस्पताल भवन के निर्माण कार्य के भूमिपूजन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री एवं राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कही। 

उन्होंने कहा कि जिले का कोई भी क्षेत्र विकास के कार्यो से छूटेगा नही। इसी श्रृखंला में जिला मुख्यालय में जिला चिकित्सालय राजगढ़ का 300 बिस्तरों से 500 बिस्तरों में उन्नयन किया जा रहा है। जिसमें राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेष पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास भोपाल को एजेन्सी नियुक्त किया गया है। जिसके द्वारा अनुमानित लागत 4 हजार लाख रूपये की लागत से 200 बिस्तरीय भवन निर्माण कार्य किया जाएगा। इस कार्य को पूर्ण करने के लिए 15 माह की समय सीमा तय की गई है।  

इसके अंतर्गत जिला अस्पताल के उन्नयन में ओ.पी.डी. 26 कक्ष, स्क्रीनिंग हाल, मरीजो ंएवं अटेंडरों हेतु 2 प्रतीक्षा कक्ष, डॉ. हेतु लांज, ड्रेसिंग इजेक्षन रूम, दवाईयों हेतु स्टोर, सी.टी. स्केन कक्ष, 2 एक्स रे कक्ष, प्लास्टर रूम, आपरेशन थियेटर 1 भूतल पर, अस्पताल प्रबंधकीय कक्ष 2, बेड लिफ्ट कक्ष 2, अस्पताल प्रबंधक कक्ष, सिविल सर्जन कक्ष, मेडिकल डिजीटल रिकार्ड कक्ष सर्वर कक्ष, किचन, अग्नि शामक हेतु सीढि़यां, भर्ती मरीजों हेतु 23 बिस्तरीय आपालकालीन वार्ड, प्रथम तल 150 बिस्तर जनरल वार्ड एवं समस्त सुविधाएं, द्वितीय तल में बर्न वार्ड 14 बिस्तरीय, डायलिसिस यूनिट 12 बिस्तरीय, आई.सी.यू. 16 बिस्तरीय, सर्जीकल आई.सी.यू. 10 बिस्तरीय तथा आपरेशन थियेटर 4 माडयूलर अत्याधुनिक निर्मित किए जाने के कार्य किए जाएंगे। आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में सांसद श्री रोड़मल नागर एवं क्षेत्रीय विधायक श्री बापूसिंह तंवर ने भी संबोधित किया। 

इस अवसर पर सांसद श्री रोड़मल नागर, विधायक राजगढ़ श्री बापूसिंह तंवर, श्री दिलबर यादव, पूर्व विधायक श्री हजारीलाल दांगी, श्री रघुनंदन शर्मा, श्री प्रताप मण्डोई, श्री विरेन्द्र राणा, श्री अमर सिंह यादव, श्री दीपेन्द्र सिंह, श्री के.पी. पंवार, श्री मनीश जोषी, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति प्रीति यादव सहित जिला चिकित्सालय के चिकित्सकगण मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट