
तबेला में घुसकर भैसों पर जानलेवा हमला 5 भैसों की मौत 11 जख्मी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 16, 2022
- 816 views
भिवंडी।। भिवंडी के बंदर मोहल्ला स्थित भैसों के तबेला में घुसकर अज्ञात व्यक्ति ने भैसों पर धारदार हथियार से हमला करने की घटना कल शनिवार रात में घटित हुई है। इस हमले में 5 भैसों की मौत हो गयी है वही पर 11 भैंस गंभीर रूप से जख्मी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बंदर मोहल्ला, खाड़ी के किनारे जगह भाड़े पर लेकर अरहम मोमिन ने भैसों का तबेला खोलकर दूध डेयरी का व्यवसाय कर रहे थे। कल शनिवार सुबह जब भैसों को चारा देने के तबेला खोला तो पूरे तबेले में खून से भरा हुआ था। वही पर पांच भैसों की मौत हो गयी थी और 11 भैसों के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया गया था। जिसकी शिकायत उन्होंने निजामपुरा पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के ऊपर भैसों की हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस निरीक्षक दीप बने कर रहे है।
रिपोर्टर