नकली पुलिस ने चोरों का भय दिखा कर लूटे सोने का आभूषण

भिवंडी।। मुंबई नासिक हाइवे व ठाणे अंजूर फाटा मार्ग पर आऐ दिन पुलिस बताकर लोगों के साथ ठगी करने की घटनाएं घटित हो रही है। दो माह के भीतर नकली पुलिस वालों ने लगभग एक दर्जन से ज्यादा वारदात को अंजाम दिया है। किन्तु अभी तक ठगी करने वाले नकली पुलिस को असली पुलिस गिरफ्तार करने में असफल रही है। इसी क्रम में सोमवार सुबह आठ बजे के दरमियान ठाणे निवासी संदेश विठ्ठल शेट्टी एक्टिवा स्कूटर से भिवंडी की तरफ आ रहे थे। माणकोणी नाका के पास मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात उन्हें रोक कर कहा कि हम पुलिस वाले है आगे कुछ बदमाश लूट पाट कर रहते है। तुम अपने सोने के आभूषण निकाल कर छिपाकर रख लो। इस प्रकार से उन्हें विश्वास में लेते हुए उनके सोने का कड़ा और चैन कुल एक लाख 70 हजार रूपये कीमत के आभूषण उतरवा लियें और अज्ञात लोगों ने हाथ की चालाकी से आभूषण को चोरी कर लिया है। जिसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस के अज्ञात के खिलाफ भादंवि की धारा 420,170,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक रोहन शेलार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट