
भिवंडी मनपा कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन। नशे से दूर रहे कर्मचारी - अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 18, 2022
- 924 views
भिवंडी।। भिवंडी मनपा मुख्यालय में पालिका कर्मचारियों के स्वास्थ्य संबंधी जांच हेतु मुफ्त मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मुंह कैसर, दांत, रक्तचाप, मधुमेह और स्तन कैंसर जैसी घातक बीमारियों की जांच की गयी। बतादें कि इस शिविर का उद्घाटन अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे ने किया था। वही पर लगभग 128 कर्मचारियों ने लाभ उठाते हुए जांच करवाई है। अतिरिक्त आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को नियमित आधार पर इस तरह के शिविर को आयोजित करना चाहिए। इसके आलावा कर्मचारियों को किसी प्रकार की गंदी लत से बचना चाहिए। विभिन्न व्यसनों का हमारे शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। सहायक आयुक्त डाॅ.अनुराधा बाबर ने कहा कि कर्मचारियों के स्वास्थ्य का अत्यधिक महत्व है और उनके स्वास्थ्य की देखभाल करना प्रशासन का मुख्य कार्य है। इस अवसर पर उपायुक्त दीपक झिजांड, ठाणे जिला सिविल स्वास्थ्य अधिकारी व दंत चिकित्सक अर्चना पवार, भिवंडी मनपा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बुशरा सैयद, सहायक आयुक्त डॉ.अनुराधा बाबर, सहायक आयुक्त प्रीति गाडे, चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी वर्षा बारोड़ जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, जन स्वास्थ्य अधिकारी जयवंत सोनवणे आदि अधिकारी व बडें संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर