
धार्मिक स्थल बचाव समन्वय समिति द्वारा पत्रकार परिषद का आयोजन ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 14, 2018
- 615 views
मैट्रो ट्रेन रुंट का धार्मिक स्थलों के ट्रस्टी करेंगे तीव्र विरोध
भिवंडी शहर के मध्य से गुजरने वाली मैट्रो ट्रेन के रुंट का तीव्र विरोध करते हुए कल्याण रोड स्थित सर्व धार्मिक स्थलों के ट्रस्टीयों द्वारा धार्मिक स्थल बचाव समन्वय समिति बनाकर अशोक होटल में पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया । वही पर स्थानिक राजपक्षों के राजनेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि कल्याण रोड पर पहले उडान पुल की मंजूरी दिलायी गई अब मैट्रो के नाम पर पुनः रास्ता रूँदीकरण करवाया जा रहा है जिसके कारण कई धार्मिक स्थल व दुकानदारों का भारी नुकसान होने वाला है । पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि मुख्य मंत्री द्वारा वर्ष २०१६ में ठाणे,भिवडी, कल्याण तक मैट्रो ट्रेन रुट की घोषणा किया गया था जिसका भिवंडी शहर वासियों द्वारा स्वागत किया गया । परन्तु भिवंडी शहर के कल्याण रोड से मैट्रो ट्रेन के नाम पर भिवडी मनपा प्रशासन व एम एम आर डी ए के सयुंक्त रुप से रास्ते रुंदीकरण किए जाने का तीव्र विरोध करते हुए सर्व धार्मिक स्थलों द्वारा मनपा प्रशासन व शासन को ज्ञापन सौपा गया था जिसका आजतक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
ट्रस्टियों द्वारा बताया गया कि वर्ष २००३ के डीपी प्लान अनुसार कल्याण रोड का रुंदीकरण कर पुरा किया जा चुका है, जिसमें कुछ धार्मिक स्थलों के दीवार सहित कई दुकानदारों का भारी नुकसान हुआ था। धार्मिक स्थलों के नुकसान के वजह से शहर का वातावरण भी खराब हुआ था। वर्ष २००७ व २००८ में भिवंडी महानगर पालिका द्वारा आने वाले समय में रुट पर धार्मिक स्थलों को बाधित होने से बचाने हेतु उडान पुल का ठराव लेकर शासन को प्लान भेजा गया था जिसका निर्माण कार्य आज पुरा हो रहा है। कल्याण रोड वासियों ने विश्वास जताया कि आने वाले २० वर्षों तक इस रोड पर यातायात बाधित नहीं होगा । पुर्व भिवंडी मनपा महापौर तुषार चौधरी ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए एम एम आर डी ए को बताया था कि कल्याण रोड से मैट्रो ट्रेन ले जाने पर काई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्हें शहर के हित के लिए रिंग रोड से मैट्रो ले जाने का सुझाव दिया था जिसपर एम एम आर डी ए द्वारा एक नया रुट तैयार किया गया था कि मैट्रो ट्रेन अंजुर फाटा, ओसवाल वाडी, गणेश नगर, टेमघर होते हुए कल्याण जायेगी । इस रुट पर बहुत कम लोग बंधित हो रहे थे वही पर शहर के अन्य स्थानों से मैट्रो स्टेशन तक पहुंचने के लिए एम एम आर डी ए द्वारा मुफ्त बस सेवा का भी प्रबंध करने का प्रस्ताव बनाकर भिवंडी मनपा महा सभा में पेश किया गया था परन्तु भिवंडी मनपा प्रशासन द्वारा विरोध करते हुए एक नया ठराव किया गया था जिसमें ठाणे, अंजुर फाटा,धामणकरनाका ,गोपाल नगर,वजांरपट्टी नाका,पोगाँव मार्ग होते हुए टेमघर कल्याण जाने का रुट अनुमति दे दी गई थी । परन्तु एम एम आर डी ए द्वारा इस प्लान को रद्द कर दिया गया था। जिसके कारण आने वाले समय पर वापस कल्याण रोड पर फिर से मैट्रो के नाम पर रुदीकरण की गाज गिरने कीआदेशा बढ़ गया । वजांरपट्टी नाका मार्ग का कई नगरसेवक व ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ कई सामाजिक संगठनों द्वारा समर्थन किया गया था यह रुट भी डी पी प्लान में मौजूद है वही पर आग्रा रोड तोडा भी जा चुका हैं। इस रोड पर कम से कम लोग बाधित होगा। परन्तु शासन व प्रशासन द्वारा कल्याण रोड पर मैट्रो ले जाने की हरी झंडी दिखाने की तैयारी में है। जिसके कारण धार्मिक स्थलों ध्वस्त होने के साथ हजारों लोग वेघर व बेरोजगार होने की संभावना है । मनपा प्रशासन व शासन के गलत निर्णय पर लेखी स्वरूप से पत्र व्यवहार किया गया है। परन्तु पत्र व्यवहार पर आजतक उचित उत्तर नहीं मिला है। कल्याण रोड पर एक ही कबिस्तान है जहां पर मैयत दफनाने की जगह कम पड़ रही है रुंदीकरण करने के बाद और जगह कम पडेगी वही पर कई धार्मिक स्थल पूर्ण रुप से ध्वस्त हो जायेगा । शासन व प्रशासन के इस अडयल रवैया को देखते हुए कल्याण रोड पर स्थित सभी धार्मिक स्थलों के संयुक्त रुप से संविधान के दायरे में एक विशाल मोर्चा का आयोजन २६/१०/२०१८ के दोपहर ४ बजे आसबीबी मस्जिद से प्रांत कार्यालय तक कर तीव्र विरोध किया जायेगा। इस अवसर पर आसबीबी दरगाह मस्जिद व कबिस्तान ट्रस्ट के ट्रस्टी मौलाना गल्जार अशरफी,हजरत मुकादम,हबीब अंसारी, हसन मुकादम,मुरलीधर शंकर मंदिर के ट्रस्टी अनिल आहूजा , मारकडेश्वावर महादेव मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी मनोज जोशी, नवीन भाई, नगीना मस्जिद ट्रस्ट के ट्रस्टी अनुल्हक शेख , साई बाबा मंदिर देवस्थान भिवंडी ट्रस्टी मनोज भाई,दिलीप भाई,डाँ बाबा साहेब आंबेडकर स्मारक पाईप लाईन भिवंडी युवराज लनखेश्वर,समाधान म्सके,हजरत महबूब सुबहानी दरगाह ( छील्ला शरीफ) पाईप लाईन ट्रस्टी इदरीश हमीद शेख आदि भारी संख्या में कल्याण रोड के रहिवासी व व्यापारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर