एक दर्जन चिलम बाजों के खिलाफ कार्रवाई।

भिवंडी।। भिवंडी शहर में युवाओं द्वारा बड़े पैमाने पर अम्लीय पदार्थ सेवन करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने विभिन्न जगहों सें 12 लोगों को गांजा व अम्लीय पदार्थ का सेवन करते हुए गिरफ्तार किया है। भोईवाडा पुलिस ने अपने क्षेत्र से मोहम्मद हारून फैयाज शाह, मोहम्मद शाबीर मोहम्मद जीमल अंसारी, इरफान कमरूद्दीन अंसारी, वफा सवकर मोमिन को चिलम से गांजा भरकर पीते हुए गिरफ्तार किया है। इसी तरह कोनगांव पुलिस ने संजीव रामराज विश्वकर्मा, अरबाज अय्युब शेख को बीड़ी में गांजा भरकर पीते हुए गिरफ्तार किया है। निजामपुरा पुलिस ने आयुब आजाद पठान, नितीन गंगाराम गुडेवर,मोहम्मद अफसर अफसर अंसारी, शाबीर मोहम्मद तारिक सय्यद और अरशद मोहम्मद इलियास अंसारी को गांजा पीते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस के सभी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. कायदा कलम 8(क) 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट