
दो अलग अलग घटनाओं में आभूषण चोरी।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 21, 2022
- 452 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में दो अलग अलग जगहों से सोने का आभूषण चोरी होने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना शांतिनगर परिसर के नदियापार मोहल्ले के एक मकान में सुबह ही अज्ञात चोर ने दरवाजे की कुंडी खोलकर मकान में प्रवेश करके डब्बे में रखा सोने का झुमका,रिंग और नकद कुल 68 हजार रूपये कीमत के आभूषण व नकद रूपये चोरी कर लिया। जिसकी शिकायत पेंटर साजिद मोहम्मद शेख ने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। जिसकी आगे जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक शेलके कर रहे है। इसी तरह निजामपुरा पुलिस थाना अंर्तगत स्थित एसटी बस डिपो से बस में बैठकर कशेली की तरफ जा रहे प्रवासी जलगांव निवासी दिलीप शंकर बाबुल ने अपने बैंग में सोने के आभूषण रखे थे। किन्तु उसे अपने बैग की चैन खुली दिखी। अज्ञात चोर ने उनके बैंग से 30 हजार रूपये कीमत के आभूषण चोरी कर लिया है। जिसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने निजामपुर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस हवलदार गोल्हार कर रहे हैं।
रिपोर्टर