भिवंडी पालिका के नवनियुक्त आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने संभाला अपना पदभार।

भिवंडी।।भिवंडी निजामपुरा शहर महानगर पालिका के आयुक्त पद पर शासन ने विजय कुमार म्हसाल की नियुक्ति शुक्रवार को कर दी थी। शनिवार व रविवार छुट्टी होने के कारण सोमवार सुबह ही आयुक्त सुधाकर देशमुख ने अपना कार्यभार नवनियुक्त आयुक्त विजय कुमार म्हसाल को सौंप दिया है। बतादें के नवनियुक्त आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने कार्यभार स्वीकार करने के बाद सबसे पहले पालिका के सभी विभाग प्रमुख एवं अधिकारियों की बैठक आयोजित कर विकास कार्यों की समीक्षा की । इस बैठक में सबसे पहले मानसून में नालों की समुचित सफाई, धोखादायक इमारतें तोड़ने, आपत्ति व्यवस्थापन के कार्यों पर लक्ष्य देने के साथ साथ शहर में सुप्रशासन के माध्यम से सभी नागरिकों को सुशासन देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। नव नियुक्ति आयुक्त विजय कुमार म्हसाल इसके पूर्व उपायुक्त के रूप में साढ़े तीन वर्ष काम चुके है। जिसके कारण शहर की पहचान से वंचित नहीं है। उन्होंने कहा कि शहर की पहचान उसकी स्वच्छता से पहचाना जाता है। केन्द्र व राज्य सरकार इसके लिए अनेक प्रकार से प्रयत्नशील है। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे,उपायुक्त दीपक झिजांड, नूतन खाड़े, सहायक आयुक्त अनुराधा बाबर, प्रणाली घोंगे, शहर अभियंता एल.पी. गायकवाड़, जनसंपर्क प्रमुख मिलिंद पलसुले, विविध विभागों के विभाग प्रमुख, इंजिनियर और कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट