भारत विकास परिषद सृष्टि शाखा के ग्रीष्मकालीन शिविर में नृत्य, हेयर स्टाइल,फ्लावर मेकिंग सीख सभी बच्चो के चेहरे खिले

 पिलखुवा ।। भारत विकास परिषद् सृष्टि शाखा द्वारा वेद क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय विशाल ग्रीष्मकालीन शिविर के तीसरे दिन 300से ज्यादा बच्चो व महिलाओं ने शिविर में   डांस, ब्यूटीशियन,फ्लावर मेकिंग सीख सभी के चेहरे खिल उठे।कैंप का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। दीप प्रज्वलित अतिथि रूप में पधारे डॉ नमिता अग्रवाल डॉक्टर संजीव शर्मा , व शाखा संरक्षक वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार कवि अशोक गोयल ने संयुक्त रूप से किया । आज कार्यक्रम में राशि का गोयल ने नृत्य का प्रशिक्षण दिया , श्वेता गोयल ने फ्लावर मेकिंग में बच्चों को भिन्न भिन्न प्रकार के फूलों को  बनाना सिखाया । ब्यूटीशियन में हिमानी बंसल ने बच्चो को अनेक प्रकार के हेयर स्टाइल बनाना सिखाया। कार्यक्रम में अतिथि रूप में पधारे डॉ संजीव शर्मा डॉ नमिता अग्रवाल ने भी सृष्टि शाखा के कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में हिमानी बंसल, श्वेता बंसल, पूनम अग्रवाल, श्वेता गोयल,  शशि गुप्ता ,कुसुम लता गुप्ता ,सुधा गर्ग, सर्वेश शर्मा,  स्वाति कंसल ,डॉ नमिताअग्रवाल, डॉक्टर संजीव शर्मा ,राजीव गोयल, विपिन अग्रवाल, पवन मांगलिक आदि रहे  कार्यक्रम में प्रांतीय वित्त सचिव विपिन अग्रवाल जी ने सृष्टि शाखा के कार्यों की बहुत प्रशंसा की । कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत बीना गोयल रानी बंसल नीरा कंसल ,कोमल कंसल ने किया । कार्यक्रम का सुंदर संचालन  शाखा मार्गदर्शक बीना गोयल ने किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट