
लेडिस बार में अश्लील हरकतें कर रही सात बार बाला सहित मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 31, 2022
- 744 views
भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 क्षेत्र अंर्तगत लेडिस बारों में महिला सर्विस के नाम पर महिला वेटरों द्वारा ग्राहकों के साथ जमकर अश्लील हरकतें करने की घटनाएं घटित हो रही है। वही पर पुलिस भी ऐसे मामले में सिर्फ खानापूर्ति कर उन्हें छोड़ देने के मामले प्रकाश में आ रहे है। इसी क्रम में कोनगांव पुलिस थाना ने कल्याण -भिवंडी रोड़ पर स्थित पारो नामक लेडिस बार पर छापामार सात बार बाला और बार चालक कुल 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल मध्य रात्रि साढ़े 12 बजे के दरमियान कोनगांव पुलिस ने पारो लेडिस बार में छापामार बार बाला पायल पप्पु धनावत (25), माया नंदलाल मढार (31), कोमलीका लाखन वेडीया (22),नयना पप्पु धनावत (23),शांतीदेवी निर्मल झांझावत (27), राधिका विक्रम सिंह (30),दीपिका राममूर्ति सक्सेना (31) महिला वेटर ग्राहकों के गिलास में शराब भरने तथा जानबूझकर नीचे झुककर अंग प्रदर्शन के साथ साथ अश्लील गानों पर डांस करते हुए पायी गयी। इसके आलावा बार चालक रघु शिवराम शेट्टी और मैनेजर कासिम हनीफउद्दीन मंडल महिला वेटरों को इस प्रकार की हरकतें करवाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए पाया गया। कोन गाँव पुलिस मे इस मामले में अभी तक कुल 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। किन्तु किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है जिसके आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक डी.एम. श्शैणवी कर रहे हैं।
रिपोर्टर