देशी पिस्तौल के साथ ठेकेदार गिरफ्तार

भिवंडी।। ठाणे क्राइम ब्रांच शाखा युनिट -2 ने गुप्त सूचना के आधार पर भिवंडी - कल्याण रोड़, साई बाबा मंदिर के पास जाल बिछाकर एक ठेकेदार व्यवसायी के पास से एक लाख दो हजार रूपये कीमत के देशी पिस्तौल को जब्त करने में सफलता प्राप्त किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच भिवंडी युनिट  के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड़ को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कल्याण से भिवंडी की दिशा में देशी पिस्तौल लेकर आ रहा है। इस पुख्ता जानकारी के बाद भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने भिवंडी - कल्याण रोड़ पर स्थित सांई बाबा मंदिर के पास, साई प्रेम ढाबा के सामने जाल बिछा कर संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर अंग तलाशी ली। इस दरमियान पुलिस को उसके पास से स्टील धातु की बनी देशी पिस्तौल बरामद हुआ। गिरफ्तार व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सुजित प्रदीप रोकड़े ( 29) निवासी रामबाग लेन कल्याण बताया है। पुलिस सिपाही भावेश शांताराम घरत की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत सुजित प्रदीप रोकड़े पर मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच क्राइम ब्रां युनिट भिवंडी के सहायक पुलिस निरीक्षक विजय मोरे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट