
तीन नेपाली सुरक्षा गार्डों ने अस्पताल से साढ़े आठ लाख रूपये व आभूषण लूटे
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 01, 2022
- 564 views
भिवंडी ।। भिवंडी के ब्राह्मण अली परिसर में स्थित लीला जोशी अस्पताल की सुरक्षा कर रहे तीन नेपालियों ने अस्पताल व डाॅक्टर के चार कमरें के दरवाजे तोड़ कर साढ़े आठ रूपये नकद व आभूषण चोरी करने की घटना कल दोपहर में घटित हुई है। पुलिस ने अस्पताल के डाॅक्टर सौ.आदिती श्रेयस गोडबोले की शिकायत पर तीनों नेपालियों के खिलाफ भादंवि की धारा 380, 454, 34 के तहत मामला दर्ज कर किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्राह्मण अली में लीला जोशी नामक अस्पताल है। इसी अस्पताल में डाॅक्टर भी अपने परिवार के साथ रहते है। अस्पताल व मकान की सुरक्षा विनोद भीम बहादुर थापा (35) नामक नेपाली करता था। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में बने कमरें में रहता था। कल दोपहर में विनोद थापा अपने अन्य दो साथियों के साथ अस्पताल व डाॅक्टर के चार कमरों का दरवाजा तोड़ कर आलमारी व कपाट में रखे साढ़े आठ लाख रूपये नकद व आभूषण चोरी कर फरार हो गये है। जिसकी शिकायत डाॅक्टर सौ.आदिती श्रेयस गोडबोले ने निजामपुरा पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक आर जे.धोडंगा कर रहे है।
रिपोर्टर