नगरसेवक के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन

कल्याण ।। सिरगाव - बदलापुर पूर्व के नगरसेवक ने जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन सैकड़ो लोगो ने रक्तदान कर कार्यक्रम को बनाया सफल और नगरसेवक को बधाई भी दी ।

सिरगांव बदलापुर पूर्व के नगरसेवक अरूण सूरवल जो की जनता के बीच अपनी लोकप्रियता एवम कार्यकुशलता के लिए जाने जाते है और अपने वार्ड में विकास करने में हमेशा अग्रसर एवम जमीनी स्तर पर स्वत उपस्थित रहकर जनता की सेवा एवम वार्ड का विकास करते है ऐसे लोकप्रिय जनप्रतिनिधि के जन्मदिन पर समाज से जुड़े अनेक  स्थानिक लोगों ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर अरूण को जन्मदिन की शुभेच्छा प्रकट करते हुए प्यार और आशीर्वाद सांझा किया। जन्मदिन के इस अवसर पर अरुण सूरवल ने भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया और लोगों से अपील की वे उन्हें पुष्पगुच्छ व शाल श्रीफल देकर सम्मान करने के बजाय जरूरतमंद स्कूली बच्चों को पेन पुस्तक आदि भेट स्वरूप दे । ऐसे अच्छी सोच रखने वाले अरुण के जन्मदिन के इस अवसर अखील भारतीय हिन्दी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनय मिश्र , रानी पवार , सुजीत मिश्र, कृष्णा झोरे , विनय पाण्डे , सुभम पवार , स्वपनील , विश्वा समेत तमाम स्थानिक लोगों ने जनदीन की सुभेच्छा प्रकट किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट