कलयुगी बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर की पिता की हत्या

छापीहेड़ा ।। फरियादी मनोज पिता रामचंद्र पूरी उम्र 36 साल निवासी छतरपुरा थाना छापीहेड़ा ने रिपोर्ट किया कि मेरे गांव के धूल जी मालवीय का शव देवकरण दांगी के खेत में पड़ा हुआ मिला था  धूल जी मालवीय के गले पर कटने का निशान होकर खून निकला था किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे गांव की धूल जी मालवीय की हत्या कर दी है फरियादी मनोज पुरी  की रिपोर्ट पर से थाना छापीहेड़ा में अपराध  क्रं 133/22 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्‍ट अधिकारियों को तत्‍काल सूचना दी गई।  पुलिस कप्तान  राजगढ श्री प्रदीप शर्मा (भापुसे ) एवं  एसडीओपी राजगढ सुश्री सनम बी खान जी द्वारा घटनास्‍थल पर पहुंचकर मौका मुआयना कर अग्रिम कार्यवाही हेतु आवश्‍यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।

वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन मेँ अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद के कुशल नेतृत्‍व व निर्देशन एवं  एसडीओपी सुश्री सनम बी खान के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु छापीहेड़ा पुलिस द्वारा टीम गठित की गई। अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु एफएसएल टीम, डाग स्‍क्‍वायड, सायबर सेल एवं मुखबिर तंत्र की मदद ली गई। एवं हत्‍या के 02 आरोपियों को दिनांक 02/06/2022 को गिरफतार किया गया।

पाया गया कि मृतक धूल जी मालवीय के लड़के देवसिंह मालवीय ने अपने दोस्त बापू सिंह  के साथ बैठकर प्लान बनाया की अपन दोनों मेरे बाप को मार देते हैं किसी को कुछ पता नहीं चलेगा और मेरे हिस्से में जमीन भी आ जाएगी और तुझे जो मेरे बाप से पैसे लेना है वह मैं दे दूंगा मेरा बाप मुझे कभी भी पैसे नहीं देता हमेशा गाली गुप्तार करता रहता है।

दिनांक 23/05/22 को  मृतक धुलजी मालवीय के लड़के देव सिंह मालवीय ने दिनांक 23/05/22 की शाम को  सोनखेड़ा के दोस्त बापूसिंह के साथ मिलकर अपने  पिताजी धूलजी मालवीय की हत्‍या का प्‍लान बनाया व शाम के समय धूल जी मालवीय उसके खेत पर बकरी चरा रहा था तभी देवसिंह मालवीय व उसके दोस्त बापूसिंह दबे पांव खेत पर पहुंचे जहां धूलजी मालवीय बकरी चरा रहा था देवसिंह बापूसिंह पीछे से आकर खाट के पाया से मृतक धूलजी मालवीय के सिर व चेहरे पर कई बार हमला किया जिससे मृतक धूल जी मालवीय जमीन पर गिर गया फिर बापूसिंह ने कुल्हाड़ी से मृतक धूल जी मालवीय का गला काट दिया व उसकी हत्‍या कर दी प्रकरण में आरोपियों को दिनांक 02/06/22 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

वरिष्ठ अधिकारीयों एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद जी के कुशल नेतृत्‍व व निर्देशन एवं एसडीओपी सुश्री सनम बी खान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना छापीहेड़ा निरीक्षक जयप्रकाश चौहान व उनकी टीम उनि गुड्डू कुशवाह, प्रआर 752 तुलसीराम, प्रआर 48 राधेश्याम , प्रआर 305 बनेसिंह, प्रआर 342 फतेसिंह, आर 597 उदयसिंह, आर 986 साहबसिंह, आर 475 देवेंद्र, आर 517 सत्येंद्र, आर 690 कमल, आर 214 चंद्रमोहन, मआर 206 चारु शर्मा व एफएसएल टीम, डाग स्‍क्‍वायड, सायबर सेल  की अहम एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट