
नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रजा अकादमी का हस्ताक्षर अभियान
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 03, 2022
- 603 views
भिवंडी।। टाइम्स नाउ न्यूज चैनल पर भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक बातें कहकर पैग़म्बर साहेब का अपमान किया था। जिसके बाद नूपुर शर्मा के खिलाफ अलग-अलग शहरों में एफआईआर दर्ज हुई थी। लेकिन अभी तक उनके खिलाफ किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की गयी। इस संबंध में रजा अकादमी के संस्थापक और प्रमुख अल्हाज मोहम्मद सईद नूरी की घोषणा के बाद मस्जिदों के बाहर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसके अंर्तगत भिवंडी के कोटरगेट मस्जिद के बाहर रजा अकादमी की तरफ से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें लोगों ने नमाज़ के बाद हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर शांतिपूर्वक अपना विरोध दर्ज करवाया है।
रिपोर्टर