चांदी व तांबे के चोरी में 6 आरोपी गिरफ्तार, दो करोड़ का माल बरामद

भिवंडी।। गोदाम में इकठ्ठा कर रखा गया एक करोड़ 23 लाख रूपये कीमत की 160 किलोग्राम चांदी के बर्तन व 10 टन तांबे के चोरी के मामले में तालुका पुलिस ने 6 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वही पर आरोपियो के पास से अभी तक लगभग एक करोड़ 97 लाख रूपये का माल बरामद किया जा चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजूर फाटा - वसई रोड़ पर स्थित कालवार गाँव के शुभम इंडस्ट्रियल में डी लुसो नामक फर्नीचर का गोदाम है। इस गोदाम में 160 किलोग्राम वजन के चांदी के बर्तन इकठ्ठा कर रखा गया था जिसकी बाजार कीमत लगभग एक करोड़ 23 लाख रूपये है। अज्ञात चोरों ने गोदाम का शटर तोड़ कर जिसे चोरी कर लिया। तालुका पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्जकर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय बोराटे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सचिन कलकर्णी और पुलिस टीम के कर्मचारी कालडोके,विशे, भामरे, मुकादम, भालेराव, पाटिल आदि ने जांच शुरू की थी। इस दरमियान गुप्त व तांत्रिक सूचना के आधार पर गोदाम में काम करने वाले मुकेश म्हात्रे को संदिग्ध के रूप में गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे पूछताछ के दरमियान इस कांड में शामिल अमर गोवारी, वैभव सुताडे, सूरज डोकफोडे शामिल होने का खुलासा हुआ। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया‌। इसके साथ ही इनके पास से एक करोड़ 13 लाख रूपये कीमत के चांदी के बर्तन बरामद किया गया है। एक दूसरी  घटना में अंजूर फाटा खारबांव कामण रोड़ पर ट्रक क्रमांक एम एच 48, सीबी 1524 के चालक 10 टन तांबा लेकर जा रहा था। इस दरमियान अज्ञात दो लोगों मे ट्रक सहित लदे तांबा लेकर फरार हो गये थे। इस मामले में पुलिस निरीक्षक सचिन कुलकर्णी की टीम ने आरोपियो की तलाश कर राजस्थान से गिरसिंह पृथ्वी सिंह चौहान और नवीं मुंबई के तुर्भे से किशोर काशीनाथ चव्हाण को गिरफ्तार कर उनके पास से ट्रक सहित ट्रक पर लदे 10 टन तांबा, कुल 74 लाख रूपये का माल बरामद किया गया है।। दोनों मामले में तालुका पुलिस ने एक करोड़ 97 लाख रूपये के माल सहित इस कांड में शामिल सभी 6 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट