खोणीगांव में हुई डकैती में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी के निजामपुरा पुलिस थाना अंर्तगत खोणीगांव में 2 मार्च 22  को एडवोकेट अजय पाटिल के मकान में अज्ञात लोगों ने घुसकर कोयते व बैट से डरवा धमका कर सोने के आभूषण व नकदी लूट लेने की घटना घटित हुई थी। जिसका विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने अजय पाटिल की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 395,397,450 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू किया था। निजामपुरा पुलिस व क्राइम ब्रांच युनिट - 2 के पुलिस कर्मचारियों के सयुंक्त जांच में घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी विडियो और मोबाइल फोन क्रमांकों की तांत्रिक पद्धति से जांच कर इस डकैती में शामिल आरोपियो की तलाश की जा रही थी। इसी दरमियान क्राइम ब्रांच युनिट -2 के पुलिस कर्मचारियों को गुप्त सूचना मिली कि खोणीगांव डकैतीकांड में राहुल खानजोडे शामिल हैं। इस सूचना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में निजामपुरा पुलिस व क्राइम ब्रांच युनिट -2 के पुलिस कर्मचारियों की अलग - अलग टीमें तैयार कर आरोपी राहुल खानजोडे को गिरफ्तार कर लिया गया जिससे पूछताछ के दरमियान डकैती में शामिल उमेश घाटाल, आकाश घाटाल निवासी वांद्रेगांव, शाहपुर सहित अन्य तीन से चार आरोपियो के नामों का खुलासा हुआ।निजामपुरा पुलिस ने उमेश दशरथ घाटाल, आकाश कैलास घाटाल को आज गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ साथ इनके पास से एक बिना नंबर वाली होड़ा कंपनी की शाईन मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया। इस मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत मोखाडा पुलिस थाना, पालघर में दर्ज है। प्राथमिक जांच के दरमियान तीनों आरोपी खोणीगांव, पडघा, शाहपुर और मोखाडा आदि जगहों पर डकैती करने की बात कबूल की है। इस डकैती में शामिल अन्य आरोपियो और लूटे गये माल की बरामदगी संबंधी जांच शुरू है। इस प्रकार की जानकारी भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने पत्रकार परिषद लेकर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट