गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण को निकले बाबा रामदेव, बाबा रामदेव की हुई प्राण प्रतिष्ठा

तलेन ।। श्री बाबा रामदेव प्रतिष्ठा महोत्सव  को लेकर श्री बाबा रामदेव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के तत्वधान  में शनिवार को नगर तलेन में बाबा रामदेव की नगर भ्रमण   शोभा यात्रा बाबा रामदेव मंदिर माली मोहल्ले से प्रारंभ हुई  जो कि नगर  के मुख्य मार्गो से होते हुए  पुनः बाबा रामदेव मंदिर पहुँची वही इस यात्रा  का नगर  में जगह जगह भव्य स्वागत व  बाबा रामदेव की  पूजा   अर्चना की गयी  ।  यज्ञा चार्य राहुल शास्त्री के सानिध्य में   वैदिक मंत्रों के साथ मंदिर में  बाबा रामदेव की मूर्ति की  प्राण प्रतिष्ठा की गयी वही महा आरती के साथ प्रसाद वितरण हुआ वही इस मौके पर माली समाज के बाहर से पधारे  अतिथि गण व नगर  के गण मान्य नागरिक गण महिलाएं काफी संख्या में उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट