भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति तीन अंर्तगत जर्जर इमारतों पर युद्ध स्तर पर कार्रवाई

भिवंडी।। भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक तीन अंर्तगत सबसे ज्यादा 390 धोखादायक, जर्जर इमारतें सर्वेक्षण के दरमियान पाई गई है। जिसके कारण आयुक्त विजयकुमार म्हसाल व उपायुक्त दिपक झिजांड के मार्गदर्शन में प्रभाग के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव व बीट निरीक्षक रमाकांत म्हात्रे ने जर्जर इमारतों पर सख्त कार्रवाई करते हुए इमारतों को र्निमनुष्य करवाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने सभी 390 जर्जर इमारत मालिकों को नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही 40 इमारतों को र्निमनुष्य करवा लिया है। 78 इमारतों के बिजली व पानी सप्लाई खंडित कर दी गयी है। 6 इमारतों को पूरी तरह तोड़ दिया गया है। एक इमारत तोड़ने का काम शुरू है। इसके आलावा एक इमारत का स्ट्रक्चर रिपोर्ट प्राप्त हुई है। केवल एक इमारत को मरम्मत करने की परमिशन दी गई है। इसके साथ ही 3 इमारतों का स्टॅबिलिटी प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। सात इमारतें न्यायप्रविष्ठ होने के कारण कार्रवाई नहीं हो सकी है। 330 इमारतें सी -1 की श्रेणी में रखा गया है इसके आलावा 31 इमारतें का शहनिशा रिपोर्ट आना बाकी है। प्रभाग सीमा अंर्तगत कुल 129 इमारतों पर कार्रवाई की गयी है। बीट निरीक्षक रमाकांत म्हात्रे ने बताया कि मानसून के पहले सभी इमारतों पर कार्रवाई पूरी कर ली जायेगी। बतादें कि बीते वर्ष सितम्बर 2020 में इसी प्रभाग समिति के पटेल कंपाउड स्थित जिलानी नामक तीन‌ मंजिला इमारत गिरने के कारण मलबे में दबकर 39 लोगों की मौत हो गयी थी और लगभग 2 दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे। इस हादसे के बाद तत्कालीन पालिका आयुक्त डां.पंकज आशिया ने सभी प्रभाग समितियों के अंर्तगत इमारतों का सर्वेक्षण करवा कर इमारतों को श्रेणी में निर्देश दिया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट