भिवंडी में बुधवार को जलापूर्ति 24 घंटे के लिए बंद

भिवंडी।। मानसून को देखते हुए पानी सप्लाई लाइन की मरम्मत व देखभाल का काम स्टेम प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। पाइप लाइन की मरम्मत कार्य में तेजी लाने के लिए जल आपूर्ति प्राधिकरण द्वारा बुधवार 08 जून सुबह 09.00 बजे से गुरुवार 09 जून सुबह 09.00 बजे तक 24 घंटे का शटडाउन किया गया है। जिसके कारण भिवंडी पालिका क्षेत्र में स्टेम प्राधिकरण मार्फत सप्लाई होने वाली पानी बंद रहेगा। इसके एक दिन बाद भी कम दाब व कम मात्रा में पानी सप्लाई की जायेगी। इस प्रकार का आह्वान करते हुए कार्यकारी अभियंता एल.पी गायकवाड़ ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस पर संज्ञान लें और पालिका प्रशासन का सहयोग करें। वही पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट