कॉलेज की महिला मित्र से प्रेम का नाटक कर शारीरिक संबंध बनाया ।


बाद में विवाह करने से किया इन्कार करने वाले प्रेमी के विरुद्ध बलात्कार का मामला दर्ज। 



 भिवंडी शहर के कॉलेज की एक लड़की से प्रेम  का नाटक कर उसे विवाह का झांसा देकर चार-पांच वर्षों तक लगातार बलात्कार करता रहा जब प्रेमी से लड़की ने विवाह की बात कही तब लड़के ने विवाह करने से इंकार कर उसे जान से मारने की धमकी दी।इस मामले में लड़की की शिकायत पर पुलिस ने तथाकथित प्रेमी लड़के के विरुद्ध बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।  पुलिस द्वारा कार्रवाई की जानकारी होने पर बलात्कार का आरोपी युवक फरार हो गया है।


          पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी  के अनुसार बरडी मोहल्ला, भोइवाड़ा में रहने वाली 22 वर्षीय युवती का सन 2012 से मंडई, भिवंडी स्थित  के रहने वाले रियान मोहम्मद हुसैन अख्तर मोमिन 22 नामक लड़के से प्रेम संबंध था। पीड़िता  की शिकायत के अनुसार लड़के ने कॉलेज के समय में उससे प्रेम प्रसंग बढ़ाया और विगत 5 वर्षों से विवाह का वादा कर उससे सामने की बिल्डिंग के फ्लैट में ले जाकर बार बार शारीरिक संबंध बनाता रहा। बीते महीने में लड़की ने अपने तथाकथित प्रेमी रियान से विवाह करने की बात कही तो इस पर रियान भड़क गया और लड़की के साथ गाली-गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी अपने तथाकथित प्रेमी के इस व्यवहार से ठगी का शिकार हुई लड़की निराश होकर भोइवाड़ा पुलिस स्टेशन में जाकर अपने तथाकथित प्रेमी रियान के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। पीडिता की शिकायत पर भोईवाड़ा पुलिस ने रियान के विरुद्ध बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है। सूत्रों के अनुसार अपने विरुद्ध बलात्कार का मामला दर्ज होने की खबर मिलते ही आरोपी रियान फरार हो गया है। उक्त मामले की विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक भुट्टू पवार कर रहे हैं। पुलिस आरोपी की गहन तलाश में जुटी हुई है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट