
नुपूर शर्मा का समर्थन करने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, एक गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 13, 2022
- 666 views
भिवंडी।। मुस्लिम समाज के धर्मगुरु व उनके परिवार के संबंध में आपत्ति जनक वक्तव्य कर मुस्लिम धर्म के जनमानस को ठेस पहुँचाने वाली नुपूर शर्मा के खिलाफ भिवंडी शहर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। वही पर पुलिस ने उन्हें समन भी भेजा है। नुपूर शर्मा के वक्तव्य का समर्थन कर सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम आदि साइडों पर पोस्ट अपलोड करने वाले दो लोगों के खिलाफ भिवंडी पुलिस ने मामला दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर पुलिस सीमा अंर्तगत कैंसरबाग निवासी साद अशफाक अंसारी ने सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम पर भाजपा की नुपूर शर्मा ने धर्मगुरु के बारे में जो आपत्तिजनक वक्तव्य दिया था। उसे उसी तरह फॉरवर्ड कर उनके वक्तव्य का समर्थन किया और अपने ही समाज पर दहशतवाद का आरोप लगाया। यह मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके कारण मुस्लिम समाज की एक बार पुनः बदनामी होने पर मुस्लिम समाज के जनमानस ने साद अशफाक अंसारी के खिलाफ नाराज़ी व्यक्त करते हुए फराज फजल बहाउद्दीन उर्फ बाबा ने शहर पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है। इसके साथ ही शहर पुलिस थाना का घेराव कर युवक को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए साद अशफाक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है।
इसी तरह नारपोली पुलिस थाना अंर्तगत विठ्ठल नगर, भंडारी कंपाउड निवासी मुकेश बाबुराव चव्हाण अपने फेसबुक साइट पर नुपूर शर्मा का फोटो लगाकर "आई स्पोर्ट नुपूर शर्मा" लिखने पर अजमेर नगर निवासी मोहम्मद शमीम मोहम्मद कलीम खान ने नारपोली पुलिस थाना में चव्हाण के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मुकेश बाबूराव चव्हाण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मदन बल्लाल कर रहे है।
रिपोर्टर