नाले पर हुए अतिक्रमण पर पालिका का हथौड़ा

भिवंडी।। पालिका प्रशासन ने मानसून के पहले नालों की सफाई का काम पूरा करने के उद्देश्य से सभी मुख्य नालों की सफाई युद्ध स्तर पर शुरू किया है। किन्तु कल्याण रोड़ पर स्थित सांई बाबा मंदिर से फ्लोरा होटल तक दुकानदारों ने नाला पाटकर दुकान तक जाने के लिए रास्ता बना लिया है। जिसके कारण नाला सफाई करते समय अड़चन पैदा हो रही है। इस प्रकार की शिकायत नाला सफाई करने वाले ठेकेदार ने पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल से की थी। जिन्होंने इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए ठेकेदार को भरोसा दिया था। बतादें इस परिसर में प्रत्येक वर्ष भारी जल जमाव होने से बाढ़ जैसी स्थिति बन जाती है।दुकानदारों ने नाला पर अतिक्रमण कर दुकान तक जाने के लिए रास्ता बना लिया था। जिसके कारण नाला सफाई बराबर नहीं हो पा रही थी। आज मंगलवार को आयुक्त विजय कुमार म्हसाल के आदेशानुसार उपायुक्त दीपक पुजारी के मार्गदर्शन में शहर विकास विभाग प्रमुख सार्किब खर्बे के नेतृत्व में प्रभाग समिति दो के सहायक आयुक्त फैसल तातली, सहायक बीट निरीक्षक हनुमान म्हात्रे,आदेश जाधव, अतिष जाधव आदि अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम व अतिक्रमण पथक ने साईं बाबा मंदिर से फ्लोरा होटल तक मुख्य नाले पर हुए अतिक्रमण को जेसीबी के सहायता से तोड़ दिया। इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कप मचा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट