भिवंडी के यूथ कांग्रेस की तरफ से ईडी की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 16, 2022
- 294 views
भिवंडी।। नेशनल हेराल्ड मामले में पिछले तीन दिनों से ईडी ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षता सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी पर शिकंजा कसना शुरू किया है। इसके अंर्तगत ईडी कार्यालय में सांसद राहुल गांधी से पूछताछ हो रही है। जिसके कारण कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियो द्वारा देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में भिवंडी युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष राहुल पाटिल के नेतृत्व में उप विभागीय कार्यालय के सामने भारी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित होकर केंद्र सरकार, ईडी व प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के भिवंडी युवा अध्यक्ष राहुल पाटिल, अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष इकबाल सिद्दीकी, रेहाना अंसारी, युवक प्रभारी गायत्री सेन आदि भारी संख्या में पदाधिकारी व युवा कार्यकर्ता मौजूद थे। वही पर एक शिष्टमंडल ने नायब तहसीलदार गोरख फडतरे से मुलाक़ात कर निवेदन पत्र सुपुर्द किया है।
रिपोर्टर