भिवंडी पालिका के आपदा प्रबंधन कक्ष से गैर हाजिर रहे बागवानों को 24 घंटे का कारण बताओ नोटिस
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 17, 2022
- 519 views
भिवंडी।। भिवंडी पालिका के आपदा प्रबंधन कक्ष से गैर हाजिर रहने वाले 10 बाग कामगारों को उद्यान अधीक्षक निलेश संख्ये ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस नोटिस की मुद्दत समाप्त होने व बाग कामगारों द्वारा खुलासा ना करने के बाद भी उद्यान अधीक्षक संख्ये ने उन पर किसी प्रकार की कठोर कार्रवाई नहीं की है।
बतादें के आपदा व्यवस्थापन प्रबंधन द्वारा बारिश में गिरे पेड़ों की शाखाएँ काटने के लिए दो शिफ्ट में 10 - 10 बागवान व माली की नियुक्ति की गयी है। किन्तु ऐसे बागवान व माली कर्मचारी छुट्टी होने के पहले ही अपने कार्यालय को बंद कर चले जाते है। 11 जून शाम पांच बजे के दरमियान अशोक नगर दांडेकर वाडी, पोस्ट आर्फिस के बगल गूलर का पेड़ गिरने के कारण चाय टपरी मालिक चंदू पटेल गंभीर रूप से जख्मी हुआ था वही पर पत्रकार महेन्द्र सरोज भी चोटिल हुए थे। इस घटना व पेड़ गिरने की सूचना पालिका के आपत्ति व्यवस्थापन विभाग प्रमुख फैसल तातली को मिलने के बाद उन्होंने इस सूचना को अग्निशमन विभाग व उद्यान विभाग को भेजकर उन्हें अवगत करवाया था। किन्तु उद्यान विभाग प्रमुख निलेश संख्खे का मोबाइल फोन बंद होने के कारण उनके पास सूचना नहीं पहुँच सकी थी। वही पर उद्यान विभाग के कर्मचारी शाम 5 बजे मे पहले ही कार्यालय व मोबाइल फोन बंद कर अपने अपने घर चले गये थे। हालांकि घटना स्थल पर पहुंचे अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने पेड़ काटकर पेड़ के नीचे फंसी मोटरसाइकिलों को बाहर निकाला था। इस घटना के दरमियान घटना स्थल पर बाग खाते के कोई भी कर्मचारी अपने कर्तव्य पर हाजिर नहीं हुआ। जिसके कारण उद्यान अधीक्षक निलेश संख्खे ने हाइड्रोलिक वाहन चालक राजेश परब, बाग कामगार कृष्णा भोये, प्रविण दलवी, शाहीद खलिफा, आलमगीर शेख, महेश पाटिल, संदेश गायकवाड़, दशरथ शिद, माली कामगार मनोज सांगले, अजित पाटिल को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए 24 घंटे की कारण बताओ नोटिस जारी कर प्रशासन को रिपोर्ट देने के लिए कहा था। किन्तु लगभग सात दिन बीत जाने के बाद भी गैर हाजिर रहे बागवानो ने इसका खुलासा नहीं किया इसके बावजूद उनके खिलाफ किसी प्रकार की कठोर कार्रवाई नहीं की गयी। इस संबंध में उद्यान अधीक्षक निलेश संख्खे ने बताया कि उन्हें जल्द ही रिमाइंडर नोटिस जारी किया जायेगा। तब भी खुलासा नही हुआ तो फिर उनपर शिस्तभंग की कार्रवाई की जायेगी.
रिपोर्टर