खराब व सड़े हुए फलों का जूस बेचने वाले ज्युस सेंटर पर पालिका की कार्रवाई

भिवंडी।। भिवंडी शहर के कल्याण रोड़ पर स्थित साई बाबा मंदिर के सामने संचालित ज्युस सेंटर में खराब व सड़े हुए फलों का जूस बेचने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पालिका के प्रभाग अधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जेसीबी के सहायता से ज्युस सेंटर की गाड़ी पर तोड़क कार्रवाई करते हुए दुकान को भी सील कर दिया है। बतादें कि आज शनिवार सुबह साई बाबा मंदिर के सामने स्थित ज्युस सेंटर में खराब व सड़े हुए फलों का जूस बेचने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसकी जानकारी पालिका के प्रभाग समिति दो के सहायक आयुक्त फैसल तातली को लगी। उन्होंने इसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए आरोग्य विभाग एवं अतिक्रमण विभाग की टीम के साथ ज्युस सेंटर पर पहुँच कर जेसीबी के सहायता से ज्युस सेंटर की हाथगाडी तोड़ दिया है। इसके साथ ही दुकान भी सील कर दिया है। पालिका द्वारा इस प्रकार की धड़क करवाई से दुकानदारो में हड़कप मचा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट