भिवंडी पालिका के पूर्व नगरसेवक पर आपराधिक व गृह अतिचार का मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर के शांतिनगर पुलिस अंर्तगत गैबीनगर स्थित एक लूम व्यवसायी के पॉवर लूम कारखाने में बिना सहमती के प्रवेश करने, कारखाने का पतरा तोड़ने की शिकायत पर पूर्व नगरसेवक व पूर्व उप महापौर तफज्जुल हुसैन मकसूद हुसैन अंसारी के खिलाफ भादंवि की धारा 448,427 के तहत मामला दर्ज किया है। किन्तु अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक जुवैदा अपार्टमेंट, गैबीनगर के रहने वाले मोहम्मद फहीम नसीम अंसारी के पॉवर लूम कारखाने में बुधवार सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे के दरमियान स्थानीय पूर्व नगरसेवक तफज्जुल हुसैन अंसारी बिना कारखाना मालिक के सहमती से कारखाने में प्रवेश किया और उनके कारखाने का पतरा तोड़ कर नुकसान किया। कारखाना मालिक फहीम अंसारी की शिकायत तफज्जुल हुसैन अंसारी के खिलाफ आपराधिक अतिचार व गृह अतिचार करने पर भादंवि की धारा 448,427 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राजमाली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट