नाजायज संबंध के आरोप में पति ने की पत्नी की हत्या

भिवंडी।। भिवंडी के नारपोली पुलिस थाना स्थित काल्हेर गांव में भंगार का व्यवसाय करने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को दूसरे के साथ अवैध संबंध होने की शंका कर उसकी हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस मामले में पति को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात आठ बजे के दरमियान काल्हेर गांव के राजलक्ष्मी कंपाउड, बांगर नगर के खुली जगह पर झोपड़ा बनाकर भंगार का व्यवसाय करने वाले मोहम्मद मुस्तफा हयातुल्ला शहा ( 35) ने अपनी पत्नी आबिदा मोहम्मद मुस्तफा शहा (32) को दूसरे व्यक्ति के साथ अश्लील करते हुए देख लिया था। जिससे नाराज़ होकर मुस्तफा शहा ने आबिदा के चेहरे पर ब्लेड से हमला करते हुए वायर से उसका गला घोट कर हत्या कर दी। सहायक पुलिस निरीक्षक कलगोंडा रघुनाथ पाटिल की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने उसके खिलाफ भादंवि की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस निरीक्षक ( गुन्हे) संभाजी जाधव कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट