सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

भिवंडी।। भिवंडी में अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत होने की घटना घटित हुई है।  पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पहली घटना कल्याण रोड़ पर स्थित राजनोली नाके के पास, टाटा आमंत्रण म्हाडा बिल्डिंग के सामने कल शाम साढ़े पांच बजे के दरमियान पाइप लाइन, अमृतवाणी काॅम्पलेक्स निवासी लिंगमुर्ती राजय्या वलपदासू (62) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके कारण उनकी घटना स्थल पर उनकी मौत हो गयी। वही पर अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती ना करवाते हुए वहां से फरार हो गया। दिनेश लिंगमूर्ती वलपदासू की शिकायत पर कोनगांव पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह कल्याण रोड़ पर स्थित शास्त्री नगर, मदीना मस्जिद के पास सोलापुरकर चाल निवासी बशीर चाॅद साहेब चौधरी (74) सड़क पार करते समय इलेक्ट्रॉनिक कार चालक इरफान शेख ने उन्हें जोरदार से टक्कर मार दी। जिनके उपचार के दरमियान उनकी मौत हो गयी। सय्यद बशीर चौधरी की शिकायत पर शहर पुलिस ने इरफान शेख पर भादंवि की धारा 279,338,304 (अ), मोटर वाहन कायदा कलम 184 के तहत मामला दर्ज कर किया है। किन्तु अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक भंवर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट