
मोटरसाइकिल की टक्कर से राहगीर की मौत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 23, 2022
- 390 views
भिवंडी।। भिवंडी के पुराने ठाणे रोड़ पर एक मोटरसाइकिल सवार ने पैदल जा रहे रहगीर को पीछे से टक्कर मार देने के कारण जख्मी होने की घटना घटित हुई। इस सड़क दुर्घटना में जख्मी हुए अमित भूषण मंडल की उपचार के दरमियान मौत हो गयी है। भोईवाडा पुलिस ने सूरज श्याम सुन्दर सरोज की शिकायत पर मोटरसाइकिल चालक भंडारी कंपाउड निवासी रामजन मलालजी चव्हाण (38) के खिलाफ भादंवि की धारा 269,304 (अ), मोटर वाहन कायदा कलम 184 के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कल मध्यरात्रि के दरमियान पायल सिनेमा की तरफ जाने वाली सड़क पर, इंदु कंपाउड के सामने सुरज श्याम सुंदर सरोज व मृतक अमित भुषण पैदल जा रहे थे। इसी दरमियान भंडारी कंपाउड निवासी रामजन मलालजी चव्हाण ने अपने मोटरसाइकिल से अमित को पीछे से टक्कर मार दी जिसके कारण उसकी मौत हो गयी है। भोईवाडा पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक ए. जे. पाटिल कर रहे है।
रिपोर्टर