मातेश्वरी जगदंबा मम्मा का 57वां स्मृति दिवस मनाया गया
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jun 24, 2022
- 621 views
तलेन ।। शुक्रवार को ब्रह्माकुमारी सेंटर तलेन पर मातेश्वरी जगदंबा मम्मा का 57 वाँ स्मृति दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए देव जी ने कहा सन 1965 आज ही के दिन उन्होंने अपने तीव्र गति के पुरुषार्थ द्वारा अपने संपूर्ण स्वरूप को प्राप्त किया था 18 वर्ष की अल्पायु में ही मम्मा आध्यात्मिक रूप से परिपक्व हो गई एवं यज्ञ की जिम्मेदारियां को अपने हाथों में ले लिया था। मम्मा ने स्पष्ट किया कि प्रकार निराकार परमात्मा ने दादा लेखराज को माध्यम बनाया तथा उनके द्वारा हमें पढ़ाया ।इसके पश्चात भोग लगाकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने मातेश्वरी जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उनके जैसे बनने की प्रतिज्ञा की ।
रिपोर्टर