गैस कटर से एटीएम काटकर 27 लाख चुरानेवाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

कल्याण ।। गैस कटर की सहायता से एटीएम मशीन काटकर लाखों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय टोली के दो शातिर लुटेरे को कोलसेवाडी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है ।

विदित हो कि 19 जून को तड़के सुबह 2:45 पर कवठे हाउसिंग सोसायटी के पास एटीएम मशीन को गैस कटर की सहायता से काटकर चोरों ने 27 लाख 67 हजार 200 रुपये चुरा लिए थे उक्त मामले में पुलिस उप आयुक्त सचिन गुंजाल, सहायक पुलिस आयुक्त उमेश माने पाटिल के आदेश पर कोलसेवाडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बशीर शेख ने 7 पुलिस दस्ते का गठन किया और उन्हें चोरों का पता लगाने का जिम्मा सौंपा चोरी मामले की जाच करते हुए तांत्रिक सबूतों के आधार पर पुलिस ने सरफ़रुद्दीन मोहम्मद रईस खान को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू की तो उसने अपने अन्य साथी उमेश प्रजापति, अनीश उर्फ़ सादीक किंग, बबलू समर खान व अन्य तीन लोगों के साथ चोरी किए जाने का गुनाह कबूल किया गिरफ्तार चोर खान से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उमेश कुमार प्रजापति को मुंबई के साकीनाका परिसर से गिरफ्तार किया उमेश ने इस चोरी में अपने साथी जाहिद खान उर्फ जस्सी, हमीद अशरफ व एक अन्य के बारे में पुलिस को जानकारी दिया पुलिस ने बताया कि इन चोरों ने नवी मुंबई में गैस कटर की सहायता से 11 जून को एटीएम काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसकी शिकायत खारघर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से 2 कार व नकदी समेत 20,07,700 रुपए हस्तगत कर लिए हैं उक्त कार्रवाई में अपराध विभाग के पुलिस निरीक्षक गवली, सहायक पुलिस निरीक्षक पगारे, सावंत, माने, पुलिस उपनिरीक्षक सुरेवाड, पुलिस हवलदार जाधव, कापड़ी, दलवी, कदम, राजगे, गावित व चौधरी सहित अन्य कई लोग शामिल थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट