
मानवता के लिए किया नेत्रदान का संकल्प
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jun 26, 2022
- 717 views
माचलपुर ।। सात दशक पूर्ण कर चुके वरिष्ठ समाजसेवी, मध्यप्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के दो दशक तक रहे पूर्व जिलाध्यक्ष एवम निर्भीक पत्रकार भेरूसिंह माण्डलोई (बी एस मण्डलोई) ने नेत्रदान कर समाज के सामने प्रेरणास्पद आदर्श प्रस्तुत किया हैं जिनका जीरापुर नवज्योति नेत्रदान समिति ने माचलपुर बी एस हाऊस में स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया l
नवज्योति नेत्रदान समिति की संयोजक पूजा गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि भेरूसिंह का यह नेत्रदान दृष्टिबाधित लोगो को नई रोशनी देगा एवम उनके जीवन को प्रकाशमान बनायेगा।
उन्होंने ने आशा व्यक्त की कि सिह साहब का नेत्रदान से जनमानस को प्रेरणा मिलेगी।
नवज्योती नेत्रदान समिति जीरापुर के सदस्य विशाल मुनीम, मनीष गुप्ता, रवि भावसार निराला, इस अवसर पर उपस्थित होकर भेरूसिंह मण्डलोई के जनहित में मानवता के लिये किये गए निःस्वार्थ नेत्रदान की प्रसंसा की।
रिपोर्टर