आदर्श आचार संहिता को लेकर थाना परिसर में पार्षद प्रत्याशियों की बैठक हुई आयोजित


तलेन ।। सोमवार को थाना परिसर  तलेन में नगरीय निकाय चुनाव में 15 वार्डो के  पार्षद प्रत्याशियों की एक बैठक आयोजित की  गयी  जिसकी अध्यक्षता नायब तहसीलदार सौरभ शर्मा ,थाना प्रभारी उमा शंकर मुकाती मुख्य न प अधिकारी  अशफाक खान ने की वही बैठक में पार्षद प्रत्याशीयो   अचार संहिता के नियमों के पालन करने की अपील की गई ।  बैठक के दौरान थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने कहा कि   पार्षदों   प्रत्याशियों को चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार  की समस्या   हो तो हम से पूछ सकते हैं । वही नगर परिषद कर्मचारी चुनाव प्रभारी  जावेद अंसारी द्वारा आदर्श अचार संहिता नियमावली का वाचन किया गया इस मौके पर पार्षद प्रत्याशी गण, नगर परिषद कर्मचारी, पत्रकार गण उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट