तीन शासकीय सेवकों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की कार्रवाई


राजगढ़ ।। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष दीक्षित द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत अंतर्गत प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने एवं मतदान दल के प्रशिक्षण सत्र में अनुपस्थित रहने के कारण तीन शासकीय सेवकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

इस आषय के जारी आदेश अनुसार प्राथमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक विद्यालय परसपुरा खिलचीपुर श्रीमति कुसुमलता शर्मा को पपड़ेल सरंपच प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने की शिकायतों की जांच में पुष्टि होने पर उन्होंने निलंबित कर दिया है। इसी प्रकार उन्होंने मतदान दलों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय गंगापाट श्री विनय मेवाड़े एवं द्वितीय चरण के प्रशिक्षण सत्र में अनुपस्थित रहने के कारण भृत्य पशु चिकित्सा सेवाएं जीरापुर श्री भागीरथ कुंभकार को भी निलंबित कर दिया है। निलंबन काल उक्त सभी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट