
दृश्या भट्टर ने थ्रो बॉल में किया नगर का नाम रोशन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jun 29, 2022
- 564 views
तलेन ।। नगर के व्यापारी कपिल भट्टर की पुत्री दृश्या भट्टर जो की इनी फीड इंदौर में अध्ययनरत है इन्होंने 45 वा सीनियर नेशनल थ्रो बॉल चेम्पियनशीप का राष्ट्रीय स्तर का मैच जो कि पुष्कर राज्यस्थान में सम्पन्न हुआ । इस मैच में दृशया भट्टर मध्यप्रदेश की टीम की कप्तान बनकर शामिल हुई मध्यप्रदेश की टीम का मुकाबला उत्तराखण्ड व केरल से हुआ दोनों मैचों में जीत हासिल कर टीम को रजत पदक दिलवाया एव मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया इसमें इंदौर से लड़को व लड़कियां की दोनों टीमों में हिस्सा लिया था । उनकी इस उपलब्धि पर समाज जनों व ईष्ट मित्रो ने बधाई दी ।
रिपोर्टर